
बरहज, देवरिया । केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने जो काम कर दिया है,वो काम अन्य दलों की सरकारें नही कर पायी। गरीबों के घरों तक गैस पहुचाया,गरीबों को बैंक खाते दिये, कोरोना जैसी महामारी से लगे लॉक डाउन में गरीबों के घर तक राशन और जरूरत के हिसाब से सारी आवश्यकता भी पूरी करने का काम केंद्र और प्रदेश सरकार ने किया। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष,यूपी सिडको के चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बी.एल.बर्मा ने भाजपा द्वारा आयोजित बरहज विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि देश को जब जिस चीज की जरूरत पड़ी प्रधानमंत्री मोदी ने आगे आकर तुरंत निर्णय लिया।देश की रक्षा के लिये एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय भी मोदी सरकार में सम्भव हुआ।देश मे मोदी सरकार है तो आज चीन जैसा देश पीछे हटने पर मजबूर हुआ है।अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने 370 समाप्त किया तो तीन तलाक के खिलाफ कानून भी बनाया।दूसरे देशों के धार्मिक रूप से प्रताणित लोग जो भारत मे शरणार्थी का जीवन जीते थे उनके लिये कानून बना उनको सम्मान का जीवन दिया।कोरोना महामारी के वजह से देश की जनता को परेशानी न हो इसके लिये प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषणा कर लोगो के राहत की चिंता की।
सांसद कमलेश पासवान ने कोरोना में सावधानी से रहने,अपने तथा समाज को सुरक्षित रखने का आग्रह किया। विधायक सुरेश तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुये आभार ज्ञापित किया।सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने तथा संचालन जिलाउपाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने किया। सम्मेलन में पूर्वजिलाध्यक्ष राम आधार गुप्ता,विजय कुमार दूबे, विजय बहादुर दूबे, नरेन्द्र मिश्रा, श्रवण सिंह,अमरेंद्र गुप्ता,अजय शाही,अजय कुमार दूबे, अरुण सिंह,संतोष त्रिगुणायक, रामशीष प्रसाद,रामाज्ञा चौहान,निर्मला गौतम,अम्बिकेश पाण्डेय,अभयानंद तिवारी,प्रमोद सिंह,दीनबंधु सिंह,राम जोखन निषाद,सचिन शुक्ला, संजय मिश्रा,अश्वनी दीक्षित, संजय तिवारी,कामेश्वर पाण्डेय,गुंजन शुक्ला, बलवंत सिंह,रविकांत उपाध्याय,शमसुद्दीन अहमद,रामाश्रय चौहान,पंकज विश्वकर्मा,बृजेश शर्मा,काशीपति शुक्ला, संजय वर्मा,इंद्रदेव निषाद,अर्जुन भारती, सुनील निषाद,संजय पाण्डेय,रामनिवास पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।