Varanasi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ साथ काशी का दुनियां में बढ़ाया गौरव

काशी का मराठी समाज पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से जीताने के लिए करेगा शत प्रतिशत मतदान

वाराणसी : काशी का मराठी समाज अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गये विकास कार्यों से स्वयं को गौरवान्वित महसुस करता है। और 1 जून को होने वाले मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकॉर्ड मतों से जीताने का कार्य करेगा।उक्त बातें काशी के मराठी समाज के पदाधिकारियों ने केंटोमेंट स्थित होटल डी-पेरिस में बने भाजपा के मीडिया सेंटर पर चाय पर चर्चा करते हुए कही।

काशी के मराठी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हमलोंग सीधे प्रधानमंत्री चुनते हैं। कहा कि पिछले दस वर्षों में पुरे काशी का काया कल्प हो चुका है। साफ सुथरी गलियां और सडके, चमचमाते घाट, 24 घंटे बिजली, रिंग रोड, फ्लाई ओवर, पाइपलाइन के माध्यम से गैस, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, आदि विकास कार्य पिछले दस वर्षों में हुए हैं। कहा काशी विश्वनाथ कारिडोर बनाकर पीएम मोदी ने विरासत को संजोने का काम किया है। कहा कि काशी में G-20 का आयोजन कर पुरी दुनिया को भारत एवं काशी की सांस्कृतिक धरोहर एवं विरासत का परिचय करवाया।

वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि काशी का पुरा मराठी समाज एक मत से प्रधानमंत्री जी के साथ है और शत प्रतिशत मतदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकार्ड मतों से जीताकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।इस दौरान काशी के मराठी समाज के अनिल किंंजवडेकर, गजानन जोशी,माधव जनार्दन रटाटे, संतोष सोलापुरकर, प्रभाकर देवघर एवं‌ मकरंद म्हैसकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी एवं सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने किया।

बाइक रैली में अबकी बार 400 पार का युवाओं ने लगाया नारा

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर दक्षिणी विधानसभा के पंडित दीनदयाल मंडल में बृहद बाइक रैली का आयोजन किया गया । प्रदेश मंत्री एवं युवा मोर्चा की प्रदेश प्रभारी अर्चना मिश्रा झंडा दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।बाइक रैली लोहटिया चौराहे से निकलकर कबीर चौरा होते हुए लहुराबीर चौराहे पर जाकर समाप्त हुई।

बाइक रैली के समापन पर युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के साथ स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना, स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से उनके अंदर के हुनर को तराशा एवं आत्मनिर्भर बनाया। पहले की तुलना में आज आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कालेजों की संख्या दुगुनी हो गयी है। कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के युवा खिलाड़ियों ने पहचान बनाई है। कहा कि काशी में सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। गंजारी में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।

बाइक रैली के दौरान आम जनमानस से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारी मतों से जीताने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश की मंत्री एवं युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी अर्चना मिश्रा, विधानसभा संयोजक संदीप केसरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिलन केसरी, प्रियांशु तिवारी, नीरज केसरी, महामंत्री ओम तिवारी, प्रवासी अनुराग अग्निहोत्री, मनीष गुप्ता, शुभम सेठ, पीयूष पांडे सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।

सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा

कांग्रेस और सपा डूबता हुआ जहाज है जिसे छोड़ सब भाग रहे हैं लेकिन इन पार्टियों के नेता बेसुध हैं। आज कांग्रेस और सपा के नेता पार्ट टाइम पॉलिटिक्स के जरिए सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होने का सपना देख रहे हैं जो कि नामुमकिन है क्योंकि देश की जनता इनके असली चेहरे को पहचान गई है। उक्त बातें जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने महमूरगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सपा और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराने के पश्चात कही। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है और इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है।एकमात्र विपक्षी नेताओं को विकास कार्य नहीं दिख रहा है लेकिन इन विपक्षी नेताओं को यह भी नहीं दिख रहा है कि इनकी पार्टी के लोग इन्हें छोड़कर भाग रहे हैं और धीरे धीरे इनका कुनबा खाली हो रहा है।

इस अवसर पर लोकसभा के संयोजक एवं पुर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े ने कहा कि विपक्षी दलों के ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कहा कि कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी हों या सपा के सुल्तान अखिलेश यादव दोनों लगभग एक जैसे हैं और दोनों सिर्फ चुनावी मौसम में बाहर निकलते हैं। दोनो जनता के बीच भेद पैदा करने और तुष्टिकरण की राजनीति को साधने की नाकाम कोशिश करते हैं लेकिन वर्तमान दौर की जनता हाईटेक हो चुकी है और इनके हर चाल को बखूबी समझती है। जनता जनार्दन को आज मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है और यही भरोसा हमें 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।

बीजेपी ज्वाइन करने वाले लोगों में–
पूर्व प्रधान बेचन यादव,चैतन्य यादव,दर्शन यादव,लोकेंद्र मिश्रा, योगेंद्र यादव,अभय सिंह,अधिवक्ता विष्णु स्वरुप त्रिपाठी,सुनील शर्मा,नागेंद्र नाथ गिरी,सुशील पाण्डेय,मनीष पाण्डेय,नरेंद्र विश्वकर्मा,अनिल गिरी,राजू पाल,असद खान, अवनीश पटेल,प्रतीक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया।

इनकी रही उपस्थिति
सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े,पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,शैलेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दृष्टिहीन दिव्यांग जनों ने शत प्रतिशत मतदान करने और कराने का लिया संकल्प

हम देख नही सकते,लेकिन देश को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं।यह कहना है दृष्टिहीन दिव्यांग जनों का।दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा,”दिव्यांग मतदाता सम्पर्क अभियान” के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय, कमच्छा स्थित परिसर में “वोट फॉर नेशन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दृष्टिहीन दिव्यांग छात्र एवं शिक्षा संकाय के प्राध्यापक सम्मिलित हुए तथा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की ।

इस अवसर पर प्रदेश के प्रकोष्ठ के संयोजक “दिव्यांग बंधु” डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि देश के निर्माण के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण की आवश्यकता है।हमारी नजर अगर ठीक होगी तो नजरिया भी ठीक होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है,तो यह उनके दृष्टिकोण के कारण ही है ।काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग के मत का उतना ही महत्व है जितना सामान्य व्यक्ति के मत का है।व्यक्ति सामान्य हो या दिव्यांग मताधिकार का प्रयोग भारत में सबको मिला है।यह एक बहुत बड़ी ताकत है और इस ताकत का उपयोग करके हम अपने अनुकूल वातावरण तैयार कर सकते हैं एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन गीतकार-संगीतकार आशीष सेठ” ने किया।

इनकी रही उपस्थिति
प्रोफेसर योगेंद्र पांडे,आशीष झा, प्रियंका,प्रीति,सुवित्रा ताइफा, मनमोहन यादव, अभय मिश्रा, गोपाल सिंह,सूरज,कैलाश,चंदन,संदीप, राजू आदि उपस्थित छात्रों ने “प्लेकार्ड” दिखाकर जनमानस से मतदान करने की अपील की।

देवी-देवताओं के चौखट पर मत्था टेक रहे आयुष मंत्री डॉ. दयालु

भाजपा को पूरा भरोसा है कि विकास कार्यों की बदौलत वह केंद्र में हैट्रिक के साथ सत्ता संभालने जा रही है। भाजपा का यह भरोसा यूं ही नहीं है। जनता से मिल रहे अपार स्नेह, प्यार और दुलार ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हौसला बुलंद कर दिया है। भाजपा का पूरा जोर मत प्रतिशत बढ़ाने पर है। अब तो दो चरण का मतदान बचा है। ऐसे में भाजपा जनप्रतिनिधि देवी-देवताओं और संतों, महंतो की शरण में भी पहुंच रहे हैं। काशी में यह जिम्मा संभाल रहे आयुष राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” देवी-देवताओं के चौखट पर मत्था टेक रहे हैं औ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिकॉर्ड मतों से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। अब तक वह सौ से भी ज्यादा मठ-मंदिरों की चौखट तक पहुंच चुके हैं। उनका यह सिलसिला मतदान के दिन तक जारी रहेगा।

गुरुवार को आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु चौखंभा स्थित गोपाल मंदिर सृष्टि पीठ पहुंचे और चौखट पर शीश नवाया। इस दौरान उन्होंने श्री 108 गोस्वामी श्याम मनोहर जी महाराज जी से आत्मीय भेंट की। इसके बाद वे गीताभवन मदन मोहन बालकृष्ण लाल जी की हवेली में श्री गोस्वामी कल्याण राय से , संगत चेतन मठ के महंत बलबिंदर सिंह से, लक्ष्मीकुण्ड, स्थित मा लक्ष्मी मंदिर के महंत पंकज मिश्रा एवं महंत शंकर पुरी से एवं ,रविंद्रपुरी वाराणसी में अघोर पीठ बाबा किनाराम महंत सिद्धार्थ गौतम राम से आत्मीय भेंट की, अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया तत्पश्चात भाजपा सरकार की उपलब्धियों का पत्रक दिया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मठ-मंदिरों की परिक्रमा करने वाले डॉ. दयालु अब तक सौ से भी ज्यादा धार्मिक स्थलों तक पहुंच चुके हैं और महंतों से भी मिले। केंद्र सरकार की दस वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक एवं कैलेन्डर सौंपा। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चत हो, इस पर चर्चा की। इस दौरान आयुष मंत्री मठ-मंदिरों में मत्था टेक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रिकार्ड मतों से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं।इस अवसर पर सर्वश्री संजय मिश्रा, गौरव राठी, संतोष सैनी, अरुण पांडेय, सौरभ राय, जय विश्वकर्मा, राहुल पांडेय, दिलीप यादव, सर्वेश वर्मा, आकाश सेठ, प्रमोद राय, सुशील सेठ आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

अंतिम एक हफ्ते में भाजपा के बड़े नेता करेंगे ताबड़तोड़ सभाएं

ज्यों ज्यों मतदान की तारीख निकट आ रही है त्यों त्यों वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरों का क्रम आगामी 25 मई से शुरू हो रहा हैं।इस क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मई को कैंट विधानसभा अन्तर्गत अस्सी घाट पर सायं 5.30 एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिनांक 26 मई रविवार को सायं काल 5 बजे रोहनिया विधानसभा के सीरगोवर्धन में जनसभा को संबोधित करेंगे।इस क्रम में 26 मई को , सायंकाल 5 बजे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कैंट विधानसभा अन्तर्गत रामनगर चौक पर एवं सायंकाल 7 बजे दक्षिणी विधानसभा के प्रहृलाद घाट स्थित आशीर्वाद वाटिका में जनसभा को संबोधित करेंगे।

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर 26 मई को आएंगे काशी, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर अपने दो दिवसीय प्रवास पर 26 मई को पूर्वान्ह 10 बजे बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे जहां से वे ताज, नदेसर पैलेस के लिए रवाना होंगे।विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर उसी दिन सनबीम स्कूल वरूणा में 11.30 बजे से आयोजित शिक्षाविदों एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के साथ आयोजित बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर सायंकाल 4 बजे कांची कामकोटि मंदिर में तमिल संगमम काशी द्वारा आयोजित तमिल समाज के लोगों के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे। विदेश मंत्री सायं 6 बजे से बनारस क्लब कचहरी में सामाजिक संगठनों एवं क्लबों द्वारा आयोजित कार्यक्रम “भारत राइज इन ग्लोबल डिप्लोमेसी” कार्यक्रम में भाग लेंगे। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन पूर्वान्ह 10.30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button