Entertainment

प्रदीप पांडेय चिन्टू की फ़िल्म “प्रेम गीत” का बवाल वीडियो सांग “डीजे लगा के गरियाईब” को मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स

मुंबई : भोजपुरी के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू स्टारर भोजपुरी फिल्म “प्रेम गीत” का एक और मस्ती भरा वीडियो सांग “डीजे लगा के गरियाईब” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में प्रदीप पांडेय चिन्टू एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे है। रिलीज होते ही इस गाने को यूट्यूब पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म प्रेम गीत के इस गीत का फिल्मांकन कमाल का हुआ है। उस पर से चिंटू का डांस और उनका जलवा देखने लायक है। इस गाने में प्रदीप पांडेय का स्टाइल और स्वैग बहुत ही प्यारा दिखाई दे रहा है। इस गाने की खास बात ये है कि इसमें प्रदीप पांडे चिन्टू एक अलग ही अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। इस गाने को अपनी मधुर आवाज़ दी है अभिषेक सिंह “गोलू” और नीतू श्री ने। इस गीत के बोल लिखे हैं उमा लाल यादव ने जबकि संगीत तैयार किया है रजनीश मिश्रा ने।

इस सांग में चिंटू एक डीजे वाले बाबू के रूप में नजर आ रहे हैं। अनोखा हेयर स्टाइल, कानों में बाली, गले मे चैन और शानदार जैकेट में चिंटू का लुक कमाल लग रहा है। इस गाने में प्रदीप पांडे चिन्टू बिल्कुल अलग ही रूप में दिखाई दे रहे हैं, जबकि यामिनी सिंह भी काफी ब्यूटिफुल नजर आ रही हैं। फिल्म को सोनू खत्री ने डायरेक्ट किया है। पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर कोमल कार्की हैं जबकि भरत शाह और तेजा चौधरी इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर अर्जुन केसी, लाइन प्रोड्युसर गोल्डन हिल्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, क्रिएटिव डायरेक्टर रमेश बोगती हैं।

फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने इसका शानदार संगीत तैयार किया है। कहानीकार और डायलॉग राईटर लाल जी यादव हैं। गीतकार उमा लाल यादव, संतोष उत्पति, यादव राज हैं। कैमरामैन मन कृष्णा महार्जन, कोरियोग्राफर विक्रम स्वर, फाईट मास्टर श्री श्रेष्ठा, एडिटर बंदे प्रसाद, वीएफएक्स समीर मिया हैं। फिल्म के ईपी रामू यादव, प्रकाश कुंवर हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, यामिनी सिंह, अमित शुक्ला, महिमा सिलवाल, ध्रुव कोइराला, करन पांडेय, सुमन झा, रामू बैटरी, सोनू खत्री और उमेश भट्ट हैं।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से पहले ही रिलीज हो चुका है, जोकि बहुत जबरदस्त है, जिसे काफी पसंद क़िया गया है। इस मूवी में प्रदीप पांडेय इंडियन आर्मी के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म के द्वारा वह देशभक्ति का भी सन्देश देंगे। इस फिल्म की कहानी में काफी टर्न और ट्विस्ट हैं। इस फिल्म की शूटिंग पहाड़ो, जंगलों और बर्फीली वादियों में की गई है, इसलिए दर्शको को इसमें एक से बढ़कर एक लोकेशन भी देखने को मिलेगी। प्रदीप पांडेय चिन्टू और यामिनी सिंह की फ़िल्म “प्रेम गीत” के गीत “भतुआ सगिया” और “इतनी सी बात मेरी आप मान लीजिए” पहले ही रिलीज़ होकर लोकप्रिय हो चुके हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button