
State
बिना मास्क,और बाइक पर डबलिंग के विरुद्ध पुलिस लगातार चला रही अभियान
महराजगंज। कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए मास्क पहनकर ही सार्वजनिक स्थलों पर निकलने के निर्देश दिए गए हैं। बृजमनगंज पुलिस इस आदेश का पालन कराने के लिए कई दिनों से मोटर बाइक पर डबलिंग,और बिना मास्क लगाए चल रहे लोगों चलान कर सम्मन शुल्क जमा करा रही है। थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र के लेहरा स्टेशन के पास उप निरीक्षक परवीन सिंह टीम के साथ दो घंटे तक चेकिंग की गई। जिसमे बाइक पर बिना मास्क लगाए निकलने वालों से सौ रुपये व डबलिंग सवारी होने पर 250 रुपये का 50 लोगों चालान कर 9950 रुपये का तत्काल जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान कांस्टेबल धीरज कनौजिया,अमित कुमार यादव,व अन्य मौजूद रहे।