NationalPolitics

म्यांमार चुनाव में जीत पर आंग सांग सू की को पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के आम चुनाव में आंग सान सू की की अगुवाई वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) की जीत पर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने आंग सान सू को जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रता के पारंपरिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए साथ में काम करने की प्रक्रिया को जारी रखने की बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, `चुनावों में जीत के लिए आंग सान सू और एनएलडी (NLD) को बधाई। चुनाव का सफल आयोजन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक और कदम है। मैं दोस्ती के हमारे पारंपरिक बंधन को मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करना जारी रखना चाहता हूं।`
लगातार दूसरी बार हासिल की जीत
म्यांमार की वर्तमान स्टेट काउंसलर आंग सान सू ने संघ सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (USDP) के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के खिलाफ यंगून के कावमू निर्वाचन क्षेत्र में मुकाबला किया। आंग सान सू की पार्टी ने लगातार दूसरी बार संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है। म्यांमार के आम चुनाव के मंगलवार को आए अनाधिकारिक नतीजों के अनुसार, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) को बहुमत प्राप्त हुआ है और वह अगले पांच साल तक सत्ता पर काबिज रहेगी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button