
जलालपुर से चोरी हुई पिकअप शाहगंज में तेज रफ्तार से पेड़ में भिड़ी- एक मौत
चोरी के तीन दिन बाद दुर्घटना का शिकार होकर क्षतिग्रस्त हालत में बरामद,चालक फरार
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में मंगलवार की सुबह तेज़ रफ़्तार से पिकअप लेकर भाग रहे दो युवकों की टक्कर सड़क किनारे पेड़ से हो गयी। इस दुर्घटना में पिकअप पर सवार 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक मौका देख कर अपने साथी व वाहन को छोड़ कर फरार हो गया।
जानकारी मिली है कि क्षतिग्रस्त पिकअप जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र की है। जलालपुर थाने में तीन दिन पूर्व पिकअप चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि उक्त चोरी गयी पिकअप शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज में दुर्घटना का शिकार होकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद हुई पिकअप ही उस चोरी की है, जिससे आज दुर्घटना हुई। दुर्घटना में मृत युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जलालपुर और शाहगंज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।