National

पुराने वीडियाे डाल कर रेलकर्मियों को हतोत्साहित करना चाहता है विपक्ष : वैष्णव

नयी दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गरीब एवं अल्प आय वर्ग के यात्रियों का ख्याल रखने का वादा करते हुए आज कहा कि विपक्षी दल सोशल मीडिया में पुराने वीडियाे डाल कर रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हतोत्साहित करना चाहते हैं लेकिन हम उनका नैरेटिव विफल करेंगे।श्री वैष्णव ने यहां रेल भवन में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप लगाया।

सोशल मीडिया में यात्रियों को अमानवीय परिस्थितियों में यात्रा करते हुए दिखाये जाने वाले वीडियाे वायरल होने के बारे में पूछे जाने पर रेल मंत्री ने कहा, “विपक्षी दल रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। वे पुराने वीडियो का उपयोग कर रहे हैं। हां, रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है, और टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। रेलवे देश की जीवन रेखा है, और हम इस जीवन रेखा को बनाए रखेंगे और विपक्ष की इस नैरेटिव को विफल करेंगे।

”रेल मंत्री ने गरीब एवं कम आमदनी वाले यात्रियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे ने एक विशेष अभियान के तहत ढाई हजार जनरल कोचों का निर्माण शुरू किया गया है तथा 10 हजार ऐसे ही कोच और बनाये जाएंगे ताकि हर यात्री को किसी भी परिस्थिति में आरामदेह यात्रा की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा, “एक विशेष अभियान के तहत 2500 जनरल कोचों का निर्माण किया जा रहा है, इसके अलावा 10 हजार और जनरल एवं स्लीपर कोचों के लिए मंजूरी दी गई है। ताकि जनरल एवं स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरामदेह यात्रा करने की सुविधा मिल सके।

”उन्होंने बताया कि रेलवे इस गर्मी के मौसम में भारी मांग को पूरा करने के लिए लगभग 10 हजार विशेष ट्रेनें चला रहा है। हम सेवाओं, सुरक्षा, स्वच्छता पर केंद्रित होकर काम कर रहे हैं। श्री मोदी ने पिछले साल दो अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत की थी, 50 और अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण शुरू हो चुका है। 150 और अमृत भारत ट्रेनों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पिछले साल, 5300 किलोमीटर नए ट्रैक जोड़े गए, इस साल भी 800 किलोमीटर से ज्यादा ट्रैक जोड़े गए। इसके साथ ही रेल टक्कर रोधी सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ काे भी तेजी से लगाया जा रहा है। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button