Crime
श्रावस्ती में सड़क हादसे में एक की मौत,चार घायल
श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती ज़िले के कोतवाली भिनगा क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम खैरिकलां निवासी बड़कऊ की पत्नी मालती देवी अपनी पुत्री माधुरी, डाली व नीलम के साथ गलकटवा में विजय कुमार उर्फ राकेश के घर आई थीं। शुक्रवार को विजय कुमार बाइक से इन सभी को वापस भेजने जा रहा था। भिनगा में दीवानी कचहरी के पास विजय ट्रक को पीछे से ओवरटेक करने लगा। इसी बीच सामने से आ रही कार के कारण वह बाइक से संतुलन खो बैठा और बाइक सहित गिर गया। (वार्ता)