Crime

जौनपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर नोज़ल कर्मियों से डेढ़ लाख की लूट

तीन बाइक पर आए थे छह अपराधी, कर्मियों को असलहे से आतंकित करके रुपयों से भरे बैग छीने और हवाई फायरिंग करते हुए फरार, दो संदिग्ध हिरासत में

जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर आज अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोल कर असलहे के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर तीन बाइक पर सवार होकर आए 6 अपराधी फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन के बाद अपराधियों की तलाश कर रही है।

खबर मिली है कि महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लमहन गांव स्थित धनदेई फिलिंग स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर करीब पौने 12 बजे पंप के तीन नोज़ल कर्मचारी (सेल्समैन) अमर बहादुर, मोहित प्रजापति और चन्द्रप्रकाश पांडेय ग्राहकों को तेल दे रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक से छह अपराधी मौके पर पहुंचे। सभी ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। पंपकर्मी जब तक कुछ समझ पाते अपराधियों ने उन पर असलहे तान दिए। अपराधियों ने नोज़ल कर्मियों को असलहे से आतंकित करके उनसे पैसे के बैग छीन लिया। कर्मियों के मुताबिक बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये थे। लूट को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी बदलापुर की तरफ फरार हुए। पंप मैनेजर संदीप यादव ने वारदात की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दिया। पुलिस क्षेत्रधिकारी चोभ सिंह, एसओ ओमनारायण सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सभी लोग दहशत में आ गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि वादी अरविन्द कुमार तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी डीवीआर की फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में ले कर एसओजी टीम पूछताछ कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button