Varanasi

डॉक्टर्स डे के मौके पर संकल्प ने किया अपने सहयोगी चिकित्सकों का सम्मान

वाराणसी : डॉक्टर्स डे के मौके पर सोमवार को अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा “क्षय मुक्त काशी, निरोग काशी” अभियान के सहयोगी चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

इस मौके पर संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने चिकित्सकों को उपहार भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया और कहा कि संकल्प संस्था द्वारा संचालित “क्षय मुक्त काशी, निरोग काशी” अभियान के सफर में डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल, डॉ एनपी सिंह, डॉ निर्मल, डॉ कौशल अग्रवाल, डॉ अनुराग चन्द्र अग्रवाल, डॉ मयंक अग्रवाल, डॉ विनय पाठक, डॉ अमित चौधरी, डॉ कौशल अग्रवाल, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ हर्षित जैन, डॉ आंचल अग्रवाल जैन, डॉ एसके जायसवाल, डॉ समीर से मिलने वाले सहयोग ने संकल्प संस्था और अभियान को पहचान दी। यह चिकित्सकों के परिश्रम और सेवा का ही फल है कि 27 वर्षों के सफर में संकल्प संस्था द्वारा 15 हजार से अधिक क्षय रोगियों को क्षय मुक्त किया जा चुका है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आलोक कुमार जैन, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल, लवजी अग्रवाल, प्रमोद, अमित श्रीवास्तव सहित संस्था के अन्य सदस्य वह सहयोगी मौजूद रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button