सीएम की अपील पर बाढ़ प्रभावितों की मदद को आगे आए व्यापारी और सामाजिक संगठन
मुख्यमंत्री के आह्वान पर लखीमपुर खीरी डीएम की अनोखी पहल पर हुए एकजुट.व्यापारी और सामाजिक संगठनों द्वारा 45 लाख रुपए की उपलब्ध कराई जा रही स्पेशल राहत किट.प्रति स्पेशल राहत किट की कीमत है 450 रुपए, 1 हजार तिरपाल भी कराए गए उपलब्ध.
लखनऊ/लखीमपुर खीरी : आपदा के वक्त सीएम योगी हमेशा सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से आगे आकर सहयोग की अपील करते हैं। उनकी इस अपील का असर भी होता है। इसका उत्कृष्ट उदाहरण बाढ़ प्रभावित लखीमपुर खीरी में देखने को मिल रहा है। यहां सीएम योगी की मंशा के अनुरूप डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए अभिनव पहल की। कॉरपोरेट सेक्टर, उद्यमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 10 हजार स्पेशल राहत किट तैयार की जा रही है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए है। इसका वितरण बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच किया जाएगा। मालूम हो कि मुश्किल समय में सरकारी एजेंसियां अपने दायित्वों के निर्वहन का हर संभव प्रयास करती हैं, बावजूद इसके कभी कभी कुछ कमियां रह जाती हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को आत्मसात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े प्रयासों में जनसहभागिता को बढ़ाने पर हमेशा बल दिया है।
इन व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने बढ़ाया मदद का हाथ
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि बाढ़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से अपील की। सभी संगठनों ने इसमें बढ़-चढ़कर योगदान दिया। इनसे प्राप्त होने वाली स्पेशल राहत किट में मच्छरदानी, छाता, बैटरी सहित टॉर्च, सेनेटरी पैड (2 पैकेट) और गर्म पानी रखने के लिए 2 लीटर की थर्मस शामिल है। इसमें गणेश प्लाइवुड ने 300 किट, राइस मिलर्स एसोसिएशन लखीमपुर ने 125, राइस मिलर्स एसोसिएशन गोला ने 125, प्लाईवुड संगठन लखीमपुर ने 250, एनसीसी लिमिटेड हैदराबाद ने 1000, विभिन्न शुगर मिलों ने 1500, मैसर्स बृजमोहन कांट्रेक्टर अलीगढ, मैसर्स वैष्णो कंस्ट्रक्शन – आगरा, मेसर्स विंध्यवासिनी ट्रेडर्स-गोरखपुर ने 500 किट, जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 6200 किट उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक स्पेशल राहत किट का मूल्य करीब 450 रुपए है।
बाढ़ प्रभावितों में वितरित किये जा रहे 1 हजार तिरपाल
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के अनुसार इन 10 हजार स्पेशल राहत किट के जरिए कॉरपोरेट सेक्टर, स्वयंसेवी संस्थाओं और उद्यमियों ने बाढ़ प्रभावितों को 45 लाख की मदद की है। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखीमपुर इकाई द्वारा करीब एक हजार तिरपाल भी बाढ़ पीड़ितों को वितरण के लिए उपलब्ध कराए हैं। बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारियों को सरकारी खाद्यान्न किट के वितरण के अलावा उद्यमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) की मदद लेने के लिए निर्देशित किया था। इस पर लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पहल करते हुए जिले के उद्यमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं से बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आह्वान किया। इसके बाद संस्थाएं और उद्यमी बढ़-चढ़कर आपदा में प्रभावित लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। इन किट के अलावा भी बाढ़ पीड़ितों में स्पेशल किट और तिरपाल वितरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
अयोध्या, मथुरा और काशी में धरातल पर उतरी 6.5 हजार करोड़ की परियोजनाएं