State

दीवार ढहने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत

मैनपुरी (उप्र) । मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र में गुरुवार को एक मकान की कच्ची दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी। जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कुरावली थाना क्षेत्र के तिमनपुर गांव में मुरारी लाल नामक व्यक्ति के मकान की कच्ची दीवार अचानक ढह गयी। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मगर उनमें से बच्ची लाडो (तीन) ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, नितिन (17) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button