Entertainment

निशा दूबे का समर सिंह के साथ वीडियो सांग “लंबा लंबा बाल” हुआ रिलीज, मिल रहा है लाखों में प्यार

मुंबई : भोजपुरी की स्टार सिंगर एक्ट्रेस निशा दूबे का “लंबा लंबा बाल” सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल निशा दूबे का यह नया गाना एकदम नये रूप में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है। फुल टू धमाल सांग के वीडियो में निशा दूबे के साथ देसी स्टार समर सिंह की युगलबंदी दिख रही है। वीडियो में समर सिंह ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। उनकी केमेस्ट्री काफी शानदार दिख रही है। इस विडियो को लोग खूब देख रहे हैं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत निशा दूबे के सुरीली आवाज में गाया हुआ सांग लंबा लंबा बाल को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ने। इसके वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल हैं जबकि कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन हैं। डीओपी संतोष यादव बिट्टू और नवीन वर्मा हैं। एडिटर विवेक वीएफएक्स हैं।

इस गाने में निशा दूबे बहुत सारे जेवरात पहने कयामत ढा रही हैं। उनका हेयर स्टाइल भी नया और उनका लुक काफी आकर्षक है। वहीं समर सिंह लाल टी-शर्ट में और हल्की दाढ़ी वाले लुक में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं।

निशा दूबे इस नए वीडियो सांग लंबा लंबा बाल को मिल रहे इतने अच्छे रिस्पॉन्स को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं, उन्होंने कहा है कि यह नया वीडियो सांग मेरे फैन्स और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसके लिए मैं सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। इस गाने की कामयाबी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी का बहुत बड़ा योगदान है। देसी स्टार समर सिंह की मैं जितनी तारीफ करूँ वो कम होगी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button