Entertainment

‘हनुमान जन्मोत्सव’ पर आदिपुरुष का नया पोस्टर जारी

नयी दिल्ली : प्रभास और कृति सैनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं ने गुरुवार को ‘हनुमान जन्मोत्सव’ के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया, जिसमें शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा के प्रतीक भगवान बजरंग बली नजर आ रहे हैं।निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, “एक साथी, अभिभावक और भगवान राम के भक्त को श्रद्धांजलि, टीम इस पवित्र अनावरण के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उत्साह को और बढ़ाती है।

उन्होंने लिखा, “राम के भक्त और रामकथा के प्राण … जय पवनपुत्र हनुमान!” आदिपुरुष 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज होगी।फिल्म में हनुमान की भूमिका देवदत्ता गजानन नागे निभा रहे हैं। पोस्टर में वह ध्यान मुद्रा में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे भगवान राम की भूमिका निभा रहे प्रभास की छवि नजर आ रही है।ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘आदिपुरुष’ टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है।

गौरतलब है कि यह फिल्म शुरुआत से ही विवादों से घिरी रही है। इसका पहला पोस्टर पिछले साल सितंबर में जारी हुआ था, जो कलाकारों के मेकअप और लुक के कारण तुरंत ही विवादों में फंस गया। कुछ समय पहले रामनवमी पर जारी एक पोस्टर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे। यहां तक कि फिल्म के निर्माताओं पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गयी।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button