Crime
बुलंदशहर में शराब पार्टी से इंकार करने पर हत्या
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार रात शराब की पार्टी देने से इंकार करने पर हुई कहासुनी के दौरान पांच युवकों ने अपने साथी की धारदार हथियार से गर्दन रेत दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के गांव ताजपुर में बंटी (24) कल देर शाम दीपावली पूजन के लिये एक दुकान से पूजा का सामान लेने के लिए जा रहा था कि तभी गांव के ही अरविंद, परविंदर, संजीव, अंकित और संजय ने उसको रोक लिया तथा दीपावली की पार्टी देने के लिए उस पर दबाव बनाने लगे। बंटी द्वारा पार्टी देने से इंकार करने पर नशे में धुत्त युवकों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर गम्भीर रूप से चोटिल कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई । (वार्ता)