मुख्यमंत्री से मिले सांसद कुशीनगर,विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
कुशीनगर । सांसद विजय कुमार दुबे ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर मिलकर कुशीनगर जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमे प्रमुख रूप से कुशीनगर के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा,
रेताक्षेत्र में बाढ़,करोना,एवं बाल्मीकिनगर बैराज पर पड़ोसी देश नेपाल से सहयोग न मिलने तथा जनपद के हाटा,कसया,खड्डा व कप्तानगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता चैम्बर के निर्माण पर तथा बौद्ध सर्किट एरिया में पर्यटन के दृष्टिगत बौद्ध सर्किट एरिया को विकसित करने हेतु एक आडोटोरियम के निर्माण पर मुख्यमंत्री से चर्चा किये। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कार्यवाही का आश्वासन मिला।
बात दे कि सांसद कुशीनगर के द्वारा विगत कुछ दिन पूर्व कुशीनगर के रेताक्षेत्र में विभिन्न ग्राम सभा के बाढ़ ग्रस्त इलाको में निरीक्षण किया था तथा बाल्मीकि नगर बैराज का निरीक्षण कर अधिकारी से उसके विकास पर चर्चा किया गया था।साथ मे बिहार राज्य के पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने भी सीमावर्ती प्रान्त बिहार में आई बाढ़ एवं अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।