
संदिग्ध परिस्थितियों में मिले मां बेटी के शव
बदायूँ : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र में फांसी के एक फंदे से लटके मिले मां बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतका का पुत्र तीन दिन पहले गांव की एक लड़की के साथ भाग गया था।पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बैरमई बुजुर्ग गांव निवासी कुसुम (52) और उनकी बेटी मौनी (20) के शव अपने ही घर में छत की कड़ी से फांसी के फंदे पर झूलते मिले। पुलिस के मुताबिक मृतका व उसकी अविवाहित बेटी अत्यंत ग़रीब घर से हैं और गांव में अकेले ही रहते हैं। मृतका का बेटा गांव से ही तीन दिन पूर्व एक लड़की को लेकर फरार हो गया था, जिसके संबंध में बिल्सी कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। ऐसे में पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (वार्ता)