Entertainment

टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा मनी मेराज का गाना “कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के”

मनी मेराज के जन्मदिन पर रिलीज हुआ सैड सॉन्ग “कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के” ने तहलका मचा दिया और रिलीज के 9वें दिन में ही गाने यूट्यूब पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है। यह गाना मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। मनी मेराज इन दिनों ट्रेडिंग स्टार है और उनके गाने खूब वायरल भी हो रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=x-h5zyahDUg

मनी मेराज ने अपने इस वायरल गाने को लेकर कहा कि ट्रेड के साथ चलना आसान नहीं होता, लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि मैं एक नया ट्रेंड सेट करूं इसके अनुसार मैं अलग-अलग गाने करता हूं और यह लोगों का प्यार और आशीर्वाद है कि उन्हें मेरे गाने पसंद आ रहे हैं। मेरा यह गाना काफी वायरल हुआ है और उस पर अभी तक 750 K से अधिक रील का रिकॉर्ड भी बना। यह उपलब्धि मेरे लिए प्रेरणादायक रही। मेरा नया गाना सैड सॉन्ग “कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के” आपके समक्ष है आप इस गाने को भी खूब प्यार और आशीर्वाद दें और इस गाने को चार्टबस्टर बनाएं। इस गाने को चांद जी ने अपनी आवाज दी है जबकि गीतकार इमरान भाई हैं और संगीतकार अंकुश कुमार हैं। कोरियोग्राफर साहिल राज हैं।

मालूम हो की त्रिमूर्ति म्यूजिक द्वारा मनी मेराज का पिछला गाना लवर को धोखा दो के 100 मिलियन सक्सेस पर उन्हें एक फॉर्च्यूनर गिफ्ट किया गया साथ ही इस गाने के सिंगर चांद भाई को कंपनी द्वारा एक बुलेट गिफ्ट की गई। मनी मेराज इन दिनों युवाओं के फेस हैं और उनके गाने हर वर्ग के युवाओं में खूब लोकप्रिय होते हैं इस वजह से जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। मनी मेराज की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का ही अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके गाने पर रील भी जमकर बनते हैं और लोग उनके गाने को एंजॉय भी खूब करते हैं।

वही त्रिमूर्ति म्यूजिक के मालिक कुमार आलम ने रिल्स क्रिएटरों को एक बड़ा ऑफर भी दिया है जिन क्रिएटर का व्यू इस गाने पर सबसे ज्यादा रहेगा उन्हें आईफोन 15 प्रो मैक्स, दूसरे स्थान पर आने वाले को सैमसंग और तीसरे स्थान पर आने वाले को डिजिटल वॉच कंपनी की तरफ से गिफ्ट दिया जाएगा

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button