National

मोदी ने मंत्रिपरिषद् के साथ राष्ट्रपति मुर्मु को इस्तीफा सौंपा

मोदी के आठ जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना,सरकार गठन को लेकर राजग की अहम बैठक

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलकर उन्हें अपना और अपनी मंत्रिपरिषद् का इस्तीफा सौंप दिया।राष्ट्रपति ने उनका और मंत्रिपरिषद् का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है तथा उन्हें नयी सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने का अनुरोध किया है।राष्ट्रपति सचिवालय ने आज यहां बताया कि श्री माेदी ने श्रीमती मुर्मु से मुलाकात की और अपना तथा मंत्रिपरिषद् का इस्तीफा उन्हें सौंप दिया।

राष्ट्रपति ने केन्द्र में नयी सरकार का गठन होने तक प्रधानमंत्री को कार्यभार संभाले रखने का अनुरोध किया है।इससे पहले श्री मोदी की अध्यक्षता में आज यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक हुई जिसमें 17 वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गयी। सत्रहवीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।उल्लेखनीय है कि 18वीं लोकसभा के चुनाव एक जून को संपन्न हुए थे और चार जून को हुई मतगणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सरकार बनाने का जनादेश मिला है।

मोदी के आठ जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अठारहवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने पर नरेन्द्र मोदी के आठ जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।सूत्रों के अनुसार श्री मोदी के साथ साथ उसी दिन केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के भी शपथ लेने की संभावना है। इस बीच बुधवार को सुबह यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें सत्रहवीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गयी।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में श्री मोदी ने मंत्रियों के साथ लोकसभा चुनाव के परिणामों तथा राजग को बहुमत मिलने के बाद सरकार के गठन पर चर्चा की।सत्रहवीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।इस बीच राजग की आज शाम को यहां महत्वपूर्ण बैठक हो रही है और महत्वपूर्ण घटक दलों तेलुगु देशम पार्टी तथा जनता दल यू के नेता यहां पहुंच गये हैं। बैठक श्री मोदी की अध्यक्षता में होगी तथा इसमें एन चन्द्रबाबू नायडू तथा नीतीश कुमार सहित अन्य नेता शामिल होंगे।

सरकार गठन को लेकर राजग की अहम बैठक

देश में नयी सरकार के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक होने जा रही है।राजग को बहुमत के जादुई आंकड़ों तक पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे भी बैठक में शामिल होंगे।लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में सरकार गठन की अगली रणनीति तय की जायेगी। भाजपा 545 सदस्यीय लोकसभा में पूर्ण बहुमत के लिए अकेले 272 सीटें हासिल नहीं कर सकी है।।

भारत चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए बहुमत हासिल करने की कोशिश करने वाली भाजपा को केवल 240 सीटें मिलीं। वहीं राजग में दलों के सदस्यों को मिलाकर यह संख्या 292 हो गयी है। मोदी नीत भाजपा अब सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों पर निर्भर है।वर्ष 2019 में भाजपा ने अपने दम पर 303 सीटें जीतीं और राजग को 353 सीटें मिलीं। इससे पहले 2014 में भाजपा को 282 सीटें और राजग को 336 सीटें मिली थीं। श्री कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने इस बार बिहार में 12 सीटें हासिल कीं, जबकि श्री नायडू की अगुवाई वाले तेदेपा ने आंध्र प्रदेश में 16 सीटें हासिल की। वहीं श्री शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मिलकर महाराष्ट्र में 17 सीटें जीतीं।

राजग के अन्य सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी भी बैठक में हिस्सा लेगी।इस बीच आज सुबह कथित तौर पर श्री कुमार के राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के साथ उसी फ्लाइट में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी जिसे लेकर कयी तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं। जद(यू) नेता इस साल की शुरुआत तक इंडिया समूह के प्रमुख कर्ताधर्ता रहे , लेकिन आम चुनावों से ठीक पहले उन्होंने अपना दल बदल लिया और राजग में शामिल हो गये।राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य दल इंडिया समूह के हिस्से हैं। इंडिया समूह की भी आज दिल्ली में बैठक होगी।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button