
विधायक, जिलाध्यक्ष व चेयरमैन ने भ्रमण कर पावन मिट्टी व अक्षत किया संग्रहित
दुद्धी,सोनभद्र : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रविवार को क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड़ व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे की अगुवाई में दुद्धी नगर एवं मल्देवा ग्राम पंचायत में भ्रमण कर,अमृत कलश में पावन मिट्टी व अक्षत संग्रहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामलीला ग्राउंड से आकर्षक रथ पर अमृत कलश स्थापित कर,गाजे-बाजे के साथ किया गया। जिसमें विधायक श्री गोंड़, चेयरमैन कमलेश मोहन, भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय, दुद्धी मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू, सभासदगण समेत सैकड़ो नगर पंचायतकर्मी व भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। देशभक्ति गीत के साथ हाथों में तिरंगा लिए लोग भारत माता की जयघोष कर रहे थे और अमृत कलश में घर घर के आंगन की पावन मिट्टी अथवा अक्षत एकत्र कर रहे थे।
वहीं ग्राम पंचायत मल्देवा में कार्यक्रम का आगाज भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने किया। ग्राम प्रधान सीता देवी ने जिलाध्यक्ष श्री चौबे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर, घर घर से पावन मिट्टी व अक्षत एकत्र किया।गाजे बाजे के साथ निकली एकत्रीकरण अभियान में ग्रामीणों का अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला।लोग अपने अपने घरों से पावन मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में भेंट कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नेताद्वय ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री जी ने आजादी दिलाने वाले रणबांकुरों के सम्मान में दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका में पूरे देश से आने वाली मिट्टी व अक्षत का उपयोग होगा।जिससे कि पूरे देश की सोंधी मिट्टी की खुशबू हमारे बलिदानियों के बलिदान को गौरवान्वित कर सके।
इस मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारी अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि,रामेश्वर राय, मीरा गोंड़, सूरजदेव सेठ,सुरेन्द्र अग्रहरि, सुमित सोनी, मोनू सिंह,मनीष जायसवाल,डॉ हर्षवर्धन, संजू तिवारी, आनंद कुमार, पंकज कुमार,गोरखनाथ, मोहित अग्रहरि,अंका कुमार, दीपक शाह,विकास कुमार, सभासद धीरज जायसवाल, आमेश अग्रहरि,निरंजन कुमार,सोनू खान, शाहिद समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।