UP Live

विधायक ने लाभार्थियों को टूल किट,चेक वितरित किया

महराजगंज । जिला मुख्यालय पर स्थित उद्योग विभाग सभागार में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया। इस अवसर पर 15 कुंभकार को इलेक्ट्रिक चाक, प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थी को 10 लाख का चेक, एक जनपद एक उत्पाद फर्नीचर उद्योग के लाभार्थी को 10 लाख का चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थी को 10 लाख का चेक वितरित किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

इस अवसर पर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि श्रम सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं विधायक ने लाभार्थियों को बताया कि अपने आसपास के लोगों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक करें। भाजपा विधायक ने कहा कि अगर कोई श्रम सम्मान योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ ले सकते हैं।

विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर कामगारों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना का आप तो लाभ ले ही चुके हैं। साथ ही जो आपके जान पहचान वाले हों और इन कामों से जुड़े हैं उन्हें भी योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक करें। इस दौरान उपयुक्त अभिषेक प्रियदर्शी, एल डी एम अमरेश मौर्य, सहायक प्रबंधक अविनाश पांडेय के अलावा तमाम लाभार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button