Crime

औरैया में कोहरे के बीच मिनी ट्रक तालाब में गिरा, दो मरे

औरैया :उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के चलते आलू लदी एक मिनी ट्रक के तालाब में गिरने से उसमे सवार चालक परिचालक की डूबने से मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शाहबदा गांव निवासी अंकुश दिवाकर (30) परिचालक लहार भिंड निवासी धर्मेंद्र (25) के साथ डीसीएम में आलू लोड कर महाराष्ट्र जा रहा था कि बीती देर रात घना कोहरा होने के कारण उसने गांव में रुककर सुबह महाराष्ट्र के लिए निकलने का निर्णय लिया। जिसके बाद अंकुश डीडीएम लेकर शहाब्दा गांव जा रहा था कि घने कोहरे में डीसीएम सड़क से हटकर किनारे बने तालाब में जा गिरी।

डीसीएम के तालाब में गिरने से अंकुश और धर्मेंद्र उसी में दबकर फंस गए और निकल नहीं सके। जिससे तालाब का पानी केबिन में भर गया और उसमें डूबने से चालक व परिचालक की मौत हो गई। रात भर शव तालाब में डीसीएम में पड़े रहे।शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण सड़क से निकले तो उन्होंने डीसीएम को तालाब में पड़ा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल पंकज मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और क्रेन बुलाकर डीसीएम और दोनों शव को बाहर निकालवाया। जिसके बाद शवों की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button