State

यूपी में विधायक निधि हुई तीन करोड़, विधारकों के वेतन बढ़ाने को समिति

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि विधायकों की निधि बढ़ाकर तीन करोड़ रुपए निधि की जाए। विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने के लिए एक समिति बनाई जायेगी और उसकी सिफारिश पर सरकार काम करेगी। अब से पहले विधायकों की विधायक निधि दो करोड़ हुआ करती थी।

विधायकों से उनकी राय और सुझाव भी मांगें और कहा कि अपने-अपने विधानसभा में कार्यों की 3 वर्ष की उपलब्धियों को अगर सरकार को दे पाएंगे तो 15 मार्च से पहले सरकार उसे छाप कर विधायकों को उपलब्ध कराएगी और यह कार्य जनपद स्तर पर भी होगा और विधानसभा स्तर पर भी उपलब्धियों की पुस्तिका छापी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दलीय नेताओं को धन्यवाद देता हूं। सभी माननीय सदस्यों को धन्यवाद देता हूं और सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष दीक्षित व प्रमुख सचिव विधानसभा को भी धन्यवाद देता हूं

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: