
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्रांतिपल्ली शाखा ने वार्षिकोत्सव मनाया

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा आज देश के कोने कोने तक पहुंच गयी है लेकिन इसका विकास हर गांव व बस्ती तक होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री रामाशीष जी ने रविवार को काशी दक्षिण भाग के क्रांतिपल्ली शाखा के वार्षिकोत्सव में उक्त विचार व्यक्त किए।
श्री रामाशीषजी ने कहा कि संघ समन्वय व आपसी भाईचारा बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। सामाजिक समरसता कायम करने में काफी हद तक सफल है। संघ को अभी और ऊंचाई हासिल करना है। स्वयंसेवक इसके लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं।
वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ के इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिवाकर लाल श्रीवास्थव ने की। विशिष्ठ अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो• राधेश्याम दूबे जी रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशु अरोड़ा जी ने किया।
इस अवसर पर निबंध , चित्रकला व कवितापाठ की प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। वार्षिकोत्सव में सभ्रान्त नागरिक , महिलाएं और बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।