केडीएन राय की पुस्तक सफरनामा का विमोचन यह पुस्तक देश के अलग-अलग यात्राओं पर आधारित है

वाराणसी, जनवरी|काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव नारायण राय की पुस्तक सफरनामा का विमोचन रविवार को चितईपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में मुख्य अतिथि इष्ट देव प्रसाद राय (पूर्व आईएएस) ने किया| इस पुस्तक में कृष्ण देव नारायण राय ने अपनी जीवन की यात्राओं को विस्तार से लिखा है| यह पुस्तक देश के अलग-अलग यात्राओं के उत्सुक लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी|केडीएन राय ने कहा कि वैसे यह पुस्तक पाठकों के प्रोत्साहन का परिणाम है। फेसबुक पर टुकड़े टुकड़े में स्टोरी लिखता गया। साथी पूछते गये-आगे क्या हुआ और मै बताता गया । कुछ इसी तरह कारवां बढ़ता गया और सफरनामा लोकार्पण के मंजिल तक पंहुच गया । इस पुस्तक को आप सत्यकथा भी कह सकते हैं। क्यों कि दृष्टि तो लेखक की जरूर है, पर ऐसा कुछ भी नही है, जो घटित न हुआ है। यथार्थ से भरा है, कहीं सुख है, कहीं दुख है, पर कपोल कल्पना नही है।
पुस्तक विमोचन समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुख्य महाप्रबंधक जयंत एवं गोरबी परियोजना एनसीएल, विशिष्ट अतिथि- अभियंता गोपाल कृष्ण राय उपस्थित थे | मुख्य अतिथि का स्वागत उपजा के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर किया | इस अवसर पर योगेन्द्र नारायण, डाक्टर वी एन सिंह, रजनीश त्रिपाठी, सुधीर राय विचार व्यक्त किए|धन्यवाद ज्ञापन अजय राय, संचालन डाक्टर अत्रि भारद्वाज ने किया।