SocietyVaranasi

#Kashi_Tamil_Sangamam :काशी और तमिल का संबंध हजारों वर्ष पुराना : नटराजन चंद्रशेखरन

वाराणसी । ‘काशी तमिल संगमम’ में भाग लेने के लिए बुधवार को देश के जाने माने उद्योगपति टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन वाराणसी पहुंचे। बीएचयू स्थित एम्फीथियेटर मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बीएचयू के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन और अन्य विशिष्ट जनों ने उनका स्वागत किया।

टाटा संस के चेयरमैन ने बीएचयू कुलपति के साथ संगमम के 75 स्टॉल और मुख्य मंच और प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी और तमिल का संबंध हजारों वर्ष पुराना है। यह संगमम काशी और तमिलनाडु के लोगों को आपस में जोड़ेगा। यहां हो रहा आयोजन इस संबंध की मजबूती को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि कई माध्यमों से संस्कृति, साहित्य और फूड के माध्यम से दो छोर के लोगों को मिलाने का काम संगमम में हो रहा है, यह काफी आश्चर्य वाली बात है। तमिलनाडु और वाराणसी के लोगों का एकीकरण हो रहा है।

बताते चलें टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन मूल रूप से तमिलनाडु के ही निवासी है। चंद्रशेखरन टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष हैं। अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 30 साल के व्यावसायिक करियर के बाद हुई, जिसमें उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बनने के लिए रैंक के माध्यम से बढ़ते हुए विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। उन्हें 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में और 2018 में सिंगापुर के आर्थिक विकास बोर्ड की अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। वह भारत यूएस-सीईओ फोरम के सह-अध्यक्ष भी हैं।

तमिलनाडु के आठवें दल ने हनुमान घाट पर किया गंगा स्नान, नव उद्यमियों ने टीएफसी में किया मंथन

काशी तमिल संगमम् में भाग लेने आये तमिलनाडु के आठवें दल ने बुधवार सुबह हनुमान घाट पर गंगा स्नान किया। उसके उपरांत हनुमान घाट स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इसके बाद हनुमान घाट स्थित तमिल महाकवि सुब्रह्मण्य भारती के आवास पर भी गये और उनके परिजनों से मिले। दोपहर में दल में शामिल उद्यमियों ने बड़ालालपुर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी)में आयोजित बैठक में शामिल हुए। बैठक में काशी और तमिलनाडु में औद्योगिक रफ्तार बढ़ाने पर मंथन हुआ। जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र की काशी तमिल व्यापार पाठशाला में काशी के उद्यमियों ने मेहमान व्यापारियों से संवाद किया। शाम को तमिलनाडु से आए उद्यमियों को सारनाथ पर्यटक क्षेत्र में भ्रमण कराया जायेगा। जहां पर वह भगवान बुद्ध से जुड़े विभिन्न मंदिरों एवं धरोहरों का दर्शन करेंगे। वहां से दल और नव उद्यमियों का समूह काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होगा।

तमिलनाडु से काशी पहुंचे हॉकी और फुटबॉल के खिलाड़ी, भव्य स्वागत

काशी तमिल संगमम में चलने वाले खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से हॉकी और फुटबॉल की टीम वाराणसी पहुंच गई है। तमिलनाडु से खिलाड़ियों का पहला जत्था वाराणसी स्टेशन पहुंचा। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गुरूवार आठ दिसम्बर से बीएचयू परिसर के मैदान में 8 दिवसीय खेल महोत्सव शुरू होगा।(हि.स.)।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button