InternationalNational

भारत-चीन के संबंध सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं : विदेश मंत्री

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और चीन के संबंध वर्तमान में सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण चीन का सीमा पर बड़ी संख्या में किया गया सैन्य जमावड़ा है। यह दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएलली)-2022 की पैनल डिस्कशन में विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सीमा पर स्थिति संबंधों की स्थिति निर्धारित करती है।

उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है। एक प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा पर 45 साल तक शांति रही है। 1975 के बाद से सीमा पर कोई भी हताहत नहीं हुआ है। यह स्थिति अब बदल गई है, क्योंकि चीन ने दोनों देशों के बीच हुए उस समझौते का उल्लंघन किया है जिसमें यह निश्चित किया गया था कि सीमा पर सैन्य तैनाती नहीं होगी।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button