Crime

घूम-घूमकर चुराते थे बाइक, पति-पत्नी गिरफ्तार

रायपुर,छत्तीसगढ़। रायपुर में बाइक चोरी की घटना की अंजाम देने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रायपुर में घूम-घूमकर घटना को अंजाम देते थे। इस दौरान आजाद चौक थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी के संबंध में पुलिस ने स्टॉफ लगाकर दोनों आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक और एक ई-रिक्शा जब्त किया गया है।

यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है, जहां लगातार वाहन चोरी हो रही थी। इस संबंध में पुलिस स्टाफ लगाकर लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पति और पत्नी दोनों मिलकर इस घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद मुखबिर के बताए हुलिए को चिन्हांकित कर पकड़ा। इस दौरान दोनों से पूछताछ करने पर गोलमटोल जवाब दिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। मौके पर नागपुर, महाराष्ट्र अस्थायी पता भनपुरी निवासी आरोपी पति अनमोल और पत्नी गीता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जी से चोरी के आठ बाइक और एक ई-रिक्शा को जब्त किया है।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button