Breaking News
विशाल जनसभा 17 को परतावल बाज़ार(महाराजगंज)
ऑल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन की जनपद में चौक रोड गबडुआ मदरसे के बगल में 17 दिसम्बर को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौक़त अली व नाज़िम शाही संयुक्त सचिव,अमित सिंह गौतम पूर्वांचल प्रभारी , हाजी तफ़्सीर खान पूर्व प्रत्यासी खलीलाबाद व पार्टी के अन्य लीडरान आ रहे हैं मुख्य अतिथि जी का 11 बजे दिन में कतरारी चौराहे पर स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष सरवर खान ने दी।