State

अचानक सीएम हाउस पहुंचे हेमंत सोरेन, विधायकों संग बैठक शुरू

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोमवार को दिल्ली से ‘गायब’ होने के आरोपों के बीच वे मंगलवार दोपहर को रांची पहुंचे। बताया गया है कि उनके घर के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। वहीं, विधायकों ने उनके आवास में पहुंचना शुरू कर दिया है। आज सुबह ही राज्यपाल के साथ बैठक के बाद डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे राज्य में 7000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तलाशी के बाद पैदा हुई राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर रांची में और भी कई जगहों पर धारा 144 लागू हुई है। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के लिए सोमवार को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली।

रांची के उप संभागीय मजिस्ट्रेट उत्कर्ष कुमार ने कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और डोरंडा स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में पूर्वाह्न 10 बजे से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू की है।’’ प्रतिबंधों के तहत इन क्षेत्रों में और इनके आसपास प्रदर्शन, रैलियां या बैठकें आयोजित नहीं की जा सकेंगी।सोरेन 27 जनवरी की रात को राष्ट्रीय राजधानी रवाना हुए थे और राज्य में उनके पहले से निर्धारित सरकारी कार्यक्रम बिना किसी स्पष्टीकरण के रद्द कर दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए रांची पहुंचे। फिलहाल वे अपने आवास पर होने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायकों की बैठक में मौजूद हैं। (वीएनएस)

झारखंड में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और ईडी ऑफिस के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू

झारखंड में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और ईडी ऑफिस के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button