Entertainment

हेमा मालिनी ने की शिव आराधना, ब्रज की मिट्टी से बनाए पार्थिव शिवलिंग

मथुरा । मथुरा में सावन महीने में चल रहे 40 दिवसीय शिव आराधना कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी पहुंची। यहां हेमा मालिनी ने भगवान शिव की आराधना की और ब्रज की मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाए। इस कार्यक्रम में 40 दिन में भगवान शिव के भक्त 1 करोड़ 51 लाख पार्थिव शिवलिंग बना रहे हैं।

मथुरा के जैंत में चल रही शिव आराधना में मथुरा की सांसद एवं सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शामिल होकर ब्रज की माटी से पार्थिव शिवलिंग बनाए। उन्होंने ब्रज में आए शिव भक्तों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी और व्यास पीठ पूजन किया। कथा प्रवक्ता श्याम सुन्दर पाराशर ने श्रोताओं को आशीर्वचन प्रदान किए। देवकी नंदन महाराज ने स्मृति चिह्न देकर आगन्तुकों को सम्मानित किया।नेशनल हाईवे पर जैंत स्थित मेरो ब्रज आयोजन स्थल पर शिव भक्तों को देवकी नंदन महाराज ने महा शिव पुराण कथा में भगवान विष्णु एवं वीरभद्र संवाद श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि भगवान की कथा हमारे जीवन की हर व्यथा हर लेती है।

रविवार को कथा में पहुंची मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने शिव स्त्रोत श्लोक सुनाते हुए शिव भक्तों का अभिनंदन किया। आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सावन में हर जगह शिव ही शिव नजर आते हैं। डेढ़ करोड़ पार्थिव शिवलिंग बना रहे भक्तों और भव्य आयोजन को देखकर लगता है कि जैसे हम भक्ति के कैलाश पर्वत पर हैं। हेमा ने कहा, पहली बार मिट्टी से 7 शिवलिंग बनाये हैं, शिव भक्तों के बीच आकर अच्छा लग रहा है।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button