हाथरस । यूपी के हाथरस जिले के बूलगढ़ी में युवती से कथित गैंगरेप के बाद मौत के मामले की सीबीआई जांच शनिवार को भी जारी रही। सीबीआई की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से कई घंटे पूछताछ की।इस दौरान टीम पीड़िता के कपड़े भी साथ ले गई है। परिवार से पूछताछ से पहले टीम घटनास्थल पर भी कुछ समय के लिए रुकी और गहन जांच की। सूत्रों ने बताया कि दिन में करीब पौने 12 बजे सीबीआई अफसर सीमा पाहुजा के नेतृत्व में एक अन्य महिला अधिकारी सहित टीम पीड़िता के घर पहुंची। पहुंचते ही उन्होंने घर का मुख्य द्वार बंद करा दिया। पीड़िता के पिता, मां, दादी, दो भाई, बहन, भाभी व एक अन्य महिला रिश्तेदार घर के अंदर थे उनसे पूछताछ की । घर के दरवाजे पर पुलिस तैनात रही। किसी बाहरी को आसपास खड़ा तक नहीं होने दिया गया। पीड़िता के पिता व दोनों भाइयों से सीबीआई पहले ही लंबी पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को जांच के दौरान महिलाओं से ज्यादा सवाल हुए। घटनाक्रम के बारे में सभी से एक-एककर पूछताछ की। घटना वाले दिन खेत पर सबसे पहले पहुंचने वाले छोटू नाम के युवक को भाभी ने पहचानने से इनकार कर दिया। जबलपुर की महिला के बारे में भी सीबीआई ने पूछताछ की। वहीं 14 सितंबर को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट व चंदपा क्षेत्र के एक ग्रामीण को भी पूछताछ के लिए सीबीआई ने अपने कैम्प कार्यालय में बुलाया। शाम को बूलगढ़ी से लौटकर कोतवाली चंदपा में सीबीआई की टीम रुकी