Crime
बांदा में पौत्र ने की बुजुर्ग की हत्या
बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने गड़ासे से अपने वयोवृद्ध बाबा की गर्दन काट कर हत्या कर दी।पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि मवई गांव निवासी बच्चू पाल (80) उर्फ फुल्ला अपने मझले पुत्र के साथ रहता था। जो सारी सम्पत्ति उसी को ही देना चाहता था,इससे बड़े पुत्र कामता का लड़का छोटे पाल परेशान था। इसी विवाद की चलते छोटा पाल ने आज सुबह गड़ासे से अपने बाबा का सिर धड़ से अलग कर दिया जब वह घर से बाहर शौच क्रिया के लिए गया था। (वार्ता)