Crime

गाजीपुर:सवा करोड़ की हेरोइन संग दो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को, संयुक्त पुलिस टीम ने, 670 ग्राम नाजायज हेरोइन, के साथ बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। ‌बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 25 लाख रुपये बताई गयी है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट/सर्विलांस व जमानियां पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार 11 जून की रात करीब आठ बजे जमानियाँ गंगा पुल के पास से हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 670 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन तथा दो पहिया वाहन संख्या यूपी 67ए 3456 बरामद किया।

गिरफ्तार तस्करों में शुभम उर्फ राजू सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी ग्राम कुर्रा पोस्ट अकोढी थाना मोहनियाँ जनपद कैमूर भभुआ (बिहार) तथा विनोद कुमार प्रजापति पुत्र नथुना प्रजापति निवासी रामपुर पोस्ट रामपुर थाना राजपुर भभुआ बिहार रहे। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग चितरा झारखण्ड से कम कीमत पर नशीले पदार्थ को खरीदकर राजस्थान, कोटा, दिल्ली ले जाकर ऊँची कीमतों पर बेचते हैं। उनसे मिलने वाले पैसों से अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण व शौक पूरे करते हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जमानियां मय टीम तथा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button