UP Live

पत्रकारों पर जुल्मों सितम प्रेस की आजादी पर कुठाराघात : घनश्याम पाठक

महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ पीपीसी के दर्जनों पत्रकारों ने पीएम व गृहमंत्री को ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग , जौनपुर की धरती से पत्रकार प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उठाई आवाज .

जौनपुर। महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक हजार पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करने के मामले को लेकर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार प्रेस क्लब यूपी महाराष्ट्र पुलिस द्वारा रिपब्लिक न्यूज चैनल व उसके एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी और एडिटोरियल स्टाफ के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर की कड़ी निंदा करती है। श्री पाठक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का यह कृत्य प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। लिहाजा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से आग्रह है कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सैकड़ों पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे को तत्काल वापस लेते हुए पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा प्रदेश भर के पत्रकार महाराष्ट्र सरकार की कठपुतली बनी पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि पीपीसी परिवार अपने किसी भी साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। उक्त बातें पत्रकार प्रेस क्लब यूपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जौनपुर जिले के पराऊगंज स्थित ओमेगा पब्लिक स्कूल में आयोजित पीपीसी की जिलास्तरीय बैठक में कही। बताते चलें कि छातीडीह गांव स्थित ओमेगा पब्लिक स्कूल में 26 अक्टूबर 020 की दोपहर पीपीसी की जिलास्तरीय बैठक आहुत की गई थी। बैठक में एक स्वर से पत्रकारों ने महाराष्ट्र पुलिस की निंदा करते हुए पीएम व गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग की। बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्र, जिलाध्यक्ष जौनपुर कृपाशंकर यादव, पीपीसी जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, डॉक्टर बृजेश यदुवंशी ने भी बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपीसी के प्रदेश सचिव विजय शंकर विद्रोही व संचालन पीपीसी जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की।
जिलाध्यक्ष कृपा शंकर यादव ने बैठक में आये पत्रकार साथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ओमेगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं पीपीसी परिवार के मंडल उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्र ने बैठक में आये अतिथियों एवं पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ उन्हें उपहार में पीपीसी गिफ्ट पैकेट भेंट किया। उक्त बैठक में पीपीसी परिवार के गुलजार अली, इकबाल खान, राजेश मिश्र, बृजनन्दन स्वरूप, इजहार हुसैन, सत्येंद्र नारायण तिवारी उर्फ शिशु, मो. जावेद, रामाज्ञा यादव, आशुतोष मिश्र, अमित कुमार गुप्ता, राजेश पाल, प्रदीप सिंह, शशिकांत मौर्य, गणेश पाठक, नवनीत यादव, सर्वेश चन्द, पवन गुप्ता, अमित कुमार, अतुल दुबे, संजीव सिंह, अमित प्रताप, रोशन सिंह, संदीप कुमार मिश्रा, अवनीश यादव, निलेश मिश्रा, जहीर अहमद, प्रशान्त पाण्डेय, बृजेश सिंह, राम अवध सिंह, कमलेश यादव, प्रदीप मिश्रा, प्रवीण कुमार, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार पाल, रामअवध सिंह, विनोद कुमार, अतुल कुमार दूबे, आशुतोष मिश्रा, बृजेश सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, अमित प्रताप, रोशन कुमार सिंह, मनोज शुक्ला, सोहराब अली सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button