
तालाब में डूबकर चार बच्चियों की मौत
गिरिडीह : झारखंड में गिरीडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र में मंगलवार को तालाब में डूबकर चार बच्चियों की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पांच बच्चियां कर्मा पर्व को लेकर बालू लाने के लिए सोनरा आहर गई हुई थी। तालाब में नहाने के क्रम में पांचों बच्चियां गहरे पानी में डूबने लगी, और सहयोग के लिए आवाज लगाने लगी।
स्थानीय लोगों ने पांचों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चार बच्चियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सूत्रों ने बताया कि मृतकों में ओमप्रकाश राणा की 17 वर्षीय बेटी संध्या कुमारी और 15 वर्षीय दिव्या कुमारी समेत दो अन्य शामिल है। दिव्या और संध्या धनवार के लाल बाजार के रहने वाले ओमप्रकाश राणा की बेटी थी और अपने मामा बजरंगी शर्मा के घर कर्मा पूजा के लिए हंडाडीह आई हुई थी।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।(वार्ता)