
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कार की चपेट में आकर बाइक सवार एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर पृथ्वीगंज कस्बे के पास कार व बाईक की टक्कर हो गयी। इस हादसे मेंं बाइक पर सवार पिता पुत्र की मृत्यु घटना स्थल पर हो गयी और पत्नी और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गये।(वार्ता)