National

देश में पहली बार 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा कोरोना केस, मरने वालों की संख्या 5 हजार पार

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में आठ हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या भी पांच हजार के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 1,82,143 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। एक दिन में 8380 मामले मिले हैं। इसके अलावा मृतकों की कुल संख्या 5164 हो गई है।
सभी राज्यों में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब तक राज्य में 65168 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसमें से 34890 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 28081 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2197 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में 18549 कुल मामले हैं, जिसमें से 10058 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 8075 लोग ठीक हो चुके हैं। 416 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 7891 मामलों में 3104 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 4444 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 343 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button