
Crime
रामपुर में गड्ढे के पानी में डूबकर पांच बच्चों की मौत
रामपुर : उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के ढकिया क्षेत्र में बुधवार को बकरी चराने गये पांच बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि ढकिया क्षेत्र में चार लड़कियां और एक लड़का बकरियां चराने गए थे। इस दौरान ईंट भट्ठे किनारे के गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। इस दौरान पांचों की पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पांचों के शव बरामद कर लिए हैं।(वार्ता)