Entertainment

बरेली में फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता को एयरपोर्ट वीआईपी लाउंज में नहीं मिली एंट्री

बरेली : बालीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता को बरेली एयरपोर्ट स्थित वीआईपी लाउंज में जगह नहीं मिल पाई। एयरपोर्ट परिसर पर ही वह अन्य यात्रियों के साथ बैठीं। वहीं से उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है।फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता लॉन्च बरेली नीना गुप्ता बीते दिनों उत्तराखंड में मुक्तेश्वर सर सपाटा करने गई थीं। वह अक्सर काम से फ्री होने के बाद मुक्तेश्वर आती हैं। मुक्तेश्वर से मुंबई वापसी के लिए उन्हें बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी थी।

बरेली एयरपोर्ट से मुंबई फ्लाइट समय बुधवार दोपहर 2.25 बजे था। नीना गुप्ता मुक्तेश्वर से वाया सड़क मार्ग होते हुए समय से करीब एक घंटा पहले बरेली एयरपोर्ट पहुंच गई थीं। यहां वह रिजर्व लाउंज में बैठने जा रही थीं, लेकिन उन्हें बैठने नहीं दिया गया। आरोप है कि अधिकारियों से बात की तो एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके पास उपलब्ध वीआइपी की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है। इस पर नीना वहां सामान्य यात्रियों की तरह ही बैठकर फ्लाइट का इंतजार करने लगीं।

वहीं, से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया।सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा “ मैं बरेली एयरपोर्ट से बोल रही हूं, यह रिजर्व लाउंज है, जहां मैं एक बार जाकर बैठ चुकी हूं, लेकिन आज मुझे अनुमति नहीं दी गई है। मुझे लगा रिजर्व लाउंज वीआइपी के लिए होते हैं, मुझे लगा मैं वीआइपी हूं, पर अभी तक वीआइपी नहीं बनी और बहुत मेहनत करनी पड़ेगी वीआइपी बनने के लिए। नीना गुप्ता ने आगे कहा- अच्छा है इस बहाने मेहनत करूंगी वीआइपी बनने की।

”एयरपोर्ट निदेशक बरेली अवधेश अग्रवाल ने कहा है कि सरकार द्वारा वीआईपी लिस्ट तय है। नीना गुप्ता के आने की उन्हें जानकारी नहीं थी। नीना गुप्ता आगमन जानकारी अथवा उनके द्वारा आग्रह किया जाने पर उन्हें समुचित व्यवस्था कराई जाती लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रचार किया। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button