पिता ने बेटे का गला दबाकर की हत्या
राजनांदगांव,छत्तीसगढ़। राजनांदगांव में पिता-पुत्र के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने 24 वर्षीय बेटे की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के साक्ष्य को छुपाकर आरोपी पिता ने बेटे की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। तभी सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, यह मामला ग्राम धनगांव का है। घटना बीते मंगल-बुधवार की दरमियानी रात की है। रात करीब 12 बजे युगेश शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस बात को लेकर युगेश के साथ पिता देवसिंग का विवाद हुआ। विवाद के दौरान बेटे ने पिता के गले को रस्सी से दबाने का प्रयास किया, उसी रस्सी को पिता ने युगेश के गले में लपेट कर उसे जमीन पर गिरा दिया। जिससे युगेश के सिर पर गंभीर चोंट लगी। बेटे जमीन पर अचेत देखकर आरोपी ने गुस्से में रस्सी से उसका गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही युगेश की मौत हो गई।
शराब के लिए घर का सामान बेचने पर पिता-पुत्र में हुआ विवाद
आरोपी पिता ने बताया कि शराब पीने के लिए युगेश ने घर की मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व अन्य घरेलू सामान को बेच दिया है। इसको लेकर ही वारदात वाली रात पिता-पुत्र में जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने आरोपी देवसिंग के निशानदेही पर प्लास्टिक व कपड़े से बनी रस्सी को बरामद कर लिया है।
समय पर पहुंच गई पुलिस
हत्या के बाद आरोपी देवसिंग बुधवार को बेटे की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। घर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। शव को उठाकर श्मशान लेकर जाने की ही तैयारी थी, तभी सूचना पर डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई बेदराम चंद्रवंशी व इश्वर प्रसाद यादव ने शव को देखकर जांच की। युगेश के गले में निशान देखकर पुलिस को हत्या का अंदेशा हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हुआ। तब पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।(वीएनएस)