Varanasi

व्रतधारी श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर की लोक मंगल की कामना

क्षेत्र के सारे तालाब-सरोवर श्रद्धालुओं से पटे रहे

दुद्धी,सोनभद्र : भगवान भाष्कर एवं छठी मईया के कठिन उपासना एवं लोक आस्था के पर्व छठ पर रविवार को भारी संख्या में महिला एवं पुरुष व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर घर-परिवार एवं समाज की मंगल कामना की। सायं तीन बजे से ही उपासकों का रेला नगर के ऐतिहासिक शिवाजी तालाब, लौवा नदी घाट बीड़र, लौवा नदी घाट मल्देवा(कैलाश कुञ्ज द्वार) ,कनहर नदी,ठेमा नदी समेत अन्य घाटों पर पहुँचना शुरू हो गया।

इसमें शामिल सैकड़ो ब्रतधारी श्रद्धालु महिलाएं छठी मईया से अपनी मन्नतें व मुराद की पूर्ति के लिए कठिन तप के साथ घर से लेकर घाट तक भगवान सूर्यनारायण को लेट-लेटकर दंडवत प्रणाम करते हुए जाती रहीं। यह क्रम देर शाम तक चला। इसके बाद घाटों पर बेदी बनाकर,स्थान ग्रहण करने के बाद व्रती महिलाओं-पुरुषों ने भगवान भाष्कर के अस्त होने के कुछ समय पूर्व से ही तालाब में स्नान ध्यान कर, आराध्य देव की उपासना में जुट गयीं और अर्घ्य देकर उन्हें नमन किया।इसके बाद मंदिरों में भी घंटे-घड़ियालों की गूंज के बीच दर्शन पूजन का क्रम जारी रहा।

नगर के प्रमुख शिवाजी तालाब घाट को जेबीएस के सहयोग से नगर पंचायत दुद्धी द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था।पूरे क्षेत्र में इस घाट की बढ़ रही महत्ता के कारण इस बार ऐतिहासिक भीड़ रही। घाट पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ को देखते हुए, कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम दुद्धी सुरेश राय व सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पूरे कार्यक्रम में नजर बनाये रहे।वहीं कोतवाल नागेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गयी थी। जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा स्थापित कंट्रोलरूम की जिम्मेदारी रामपाल जौहरी,आलोक कुमार एवं अविनाश गुप्ता द्वारा पर्व की महत्वा आदि पर प्रकाश डाला जा रहा था|

इस मौके पर जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल,सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव,सचिव कमल कानू, चेयरमैन कमलेश मोहन,पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, ईओ रामसमुख, अधिवक्ता नंदलाल जी, प्रदीप कुमार,सुरेंद्र अग्रहरि, पंकज कुुुमार बुल्लू,पवन सिंह,पंकज जायसवाल, आलोक कुमार,सुमित सोनी,अनिल कुमार, विपिन बिहारी, दीपक शाह,धीरज जायसवाल,प्रेमचंद आढ़ती,संदीप गुप्ता समेत सैकड़ो गणमान्य लोग व्यवस्था में लगे रहे।

Related Articles

Back to top button