प्रधानमंत्री मोदी के संवाद के दौरान सजेगी किसानों की चौपाल
अटल जयंती पर आज 19 हजार से अधिक स्थानों पर 1 करोड़ किसानों को जुटाएगी भाजपा
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी आज देश में 19 हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करेगी। केंद्रों पर एक करोड़ किसानों को जुटाने के साथ पांच करोड़ किसानों तक प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पहुंचाने की तैयारी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, `देश के 19,000 से ज्यादा स्थानों पर भाजपा ये कार्यक्रम करेगी। इन कार्यक्रमों में देश के 1 करोड़ से ज्यादा किसान प्रत्यक्ष हिस्सा लेंगे, जबकि 5 करोड़ किसान प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनकर लाभ उठाएंगे। ये कार्यक्रम सभी विकास खंडों, पंचायतों, सहकारी संस्थानों मंडियों पर आयोजित होंगे।`
राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि यदि सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य की बात की जाय तो 822 ब्लॉक, 435 मंडलों, 10 हजार से अधिक आबादी वाली 585 ग्राम पंचायतों 1225 सहकारी संस्थाओं पर ये कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को 12 बजे सभी किसान भाइयों आम नागरिकों को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व, 11 बजे सुबह प्रमुख नेताओं एवं किसान नेताओं का संबोधन होगा इस कार्यक्रम में सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मंत्री, विधायक, मेयर आदि प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान द्वारका, दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महरौली, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, रंजीत नगर, दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अग्रसेन चौक, दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, चेन्नई, तमिलनाडु में प्रकाश जावड़ेकर, पटना, बिहार में रविशंकर प्रसाद, मोहनलाल गंज, यूपी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमेठी, यूपी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे।