
मिर्गी का रोगी पोखरे में गिरा,डूबकर मौत
रामनगर,वाराणसी । रामनगर गुरुवार की भोर में सगरा निवासी एक 55 वर्षीय राम लखन गुप्ता की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। राम लखन गुप्ता गुरुवार भोर में रामबाण पंचवटी रोड पर स्थित सगरा तालाब किनारे शौच के लिये निकले। काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तभी उन्हें लोगों से सूचना मिली कि सगरा तालाब में किनारे ही एक व्यक्ति का शव पड़ा है।
सूचना पर पहुंचे परिजनों में सुधांशु गुप्ता ऋषिदेव गुप्ता ने शिनाख्त की परिजनों के अनुसार मृतक रामलखन को मिर्गी की बीमारी थी। वह शौच के लिए अक्सर भोर में सगरा किनारे जाते थे। शौच धोने के दौरान तालाब में गिरे होंगे और डूबने से मौत हो गयी। परिवार के लोगों ने किसी तरह की घटना से इन्कार करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने लिखित लेकर पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।