Sports

कोरोना काल में आईपीएल टीमों ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, एसआरएच ने दिए 30 करोड़ …

हैदराबाद । कोरोना के खिलाफ जंग में देश को सभी वर्ग की मदद मिल रही है। सभी देश, सभी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रहीं है। इसी बीच इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) की टीमों ने भी अपना योगदान दिया है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के मालिक सन टीवी नेटवर्क ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 30 करोड़ रुपए का दान दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ‘सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है।`

सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा कि ‘इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाए जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है।’ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने कोरोना से लड़ाई में भारत के लोगों की मदद के लिए 7.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक और टीम प्रबंधन ने फंड जुटाने का काम किया है।

सीएसके भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तमिलनाडु के लोगों की मदद के लिए आगे आया है। यहां के लोगों के लिए 450 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की व्यवस्था की है। चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशक आर. श्रीनिवासन ने वितरण के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स सौंपा है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button