Women

खेतों में उर्वरक, कीटनाशक आदि का छिड़काव कर रहीं ड्रोन दीदी, 10 महीने में लाखों कमाए 

महिलाएं ड्रोन के माध्यम से लगभग 2581 एकड़ में 1134 लीटर उर्वरक, 487 लीटर कीटनाशक का कर चुकीं छिड़काव 

  • किसानों की आय दोगुनी करने के साथ ही मातृ शक्ति को भी सशक्त बना रही डबल इंजन सरकार

वाराणसी : महिलाएं गांव की पगडंडियों से निकलकर अपने सपनों को पूरा कर रही हैं। काशी की ड्रोन दीदी सफलता पूर्वक ड्रोन से खेतों में उर्वरक, कीटनाशक आदि का छिड़काव कर अच्छी कमाई कर रही हैं। ड्रोन दीदी ने मिलकर 10 महीने में लाखों की आय की है। मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हैं। डबल इंजन की सरकार की नीतियां महिलाओं के जीवन को नई उड़ान दे रही हैं।

डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के साथ ही मातृ शक्ति को भी सशक्त और आत्मनिर्भर बना रही है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त पवन कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी में ड्रोन सखियां किसानों के फसलों पर छिड़काव करके लगभग 10 महीने में करीब 3,38,500 रुपये की आय कर चुकी हैं। महिलाएं ड्रोन के माध्यम से लगभग 2581 एकड़ एरिया में 1134  लीटर से अधिक उर्वरक और 487 लीटर से अधिक कीटनाशक का छिड़काव कर चुकी हैं। इसमें निरंतर वृद्धि भी हो रही है। वाराणसी के सीमावर्ती जिलों में भी ड्रोन से उर्वरकों के छिड़काव की मांग बढ़ती जा रही है। ड्रोन दीदी गन्ना, तिल, धान, लौकी, अरहर की दाल, भिंडी, कद्दू,चौराई, पत्ता गोभी,करेला, मिर्च तरबूज आदि के खेतों में नैनो यूरिया,नैनो डीएपी, सागरिका, कीटनाशक का छिड़काउ कर किसानो का सहयोग कर रही हैं।

गांव की पगडंडियों से निकल महिलाओं के सपनों को मिला आसमां  
गांव की पगडंडियों से निकल महिलाओं के सपनों को मिला आसमां  

उपायुक्त ने बताया कि वाराणसी की 9 महिलाओं को रिमोट पायलट ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट मिल चुका है। महिलाओं को प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय की ड्रोन अकादमी में 10 दिन की ट्रेनिंग दिलाई गई थी। इसके बाद इन्हें तीन दिन की ड्रोन फ्लाई की एडवांस ट्रेनिंग भी दी गई थी, जिससे कृषि कार्य के लिए वे ड्रोन का इस्तेमाल कर रही हैं। श्री सिंह ने बताया कि एक एकड़ खेत में ड्रोन 10 मिनट में 10 लीटर रसायन का छिड़काव कर सकता है। ड्रोन में पहले से ही खेतों की मैपिंग कर ली जाती है, जिससे पूरे एरिया के बारे में पता चल जाता है। ड्रोन में लगे सेंसर की कई खूबियां भी हैं। इससे समय, श्रम और पैसों की बचत होती है। महिलाओं को हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड और इफको ने निःशुल्क ड्रोन उड़ने का प्रशिक्षण दिया है। प्रशिक्षित महिलाओं को 15 लाख का ड्रोन और इलेक्ट्रिक ऑटो भी प्रदान किया गया। ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है।

मोदी-योगी जी ने आर्थिक उड़ान दी है। इससे घर व गांव में हमारा सम्मान बढ़ा है। बच्चों की पढ़ाई और घर में आर्थिक सहयोग करने से सभी लोगों का नजरिया भी बदल गया है। आने वाले समय में कमाई के साथ जीवन स्तर में और सुधार होगा। डेमो देने के बाद किसान संतुष्ट हो रहे हैं और ड्रोन से छिड़काव भी करा रहे हैं।
नीतू सिंह, ड्रोन दीदी, काशी विद्यापीठ ब्लॉक 

सरकार किसानों के साथ ही मातृ शक्ति को भी आर्थिक शक्ति प्रदान कर रही है, जिससे गृहस्थी की गाड़ी रफ्तार पकड़ रही है। धान और गेहूं के समय अच्छी आय हुई थी। एक महीना पहले तरबूज के खेत में छिड़काव कर चुके हैं। किसान कम पैसे और कम समय में उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव से खुश हैं।
आशा, ड्रोन दीदी, हरहुआ

 

Related Articles

Back to top button