Business

दूरसंचार, ऑटो, आईटी और टेक समूहों में लिवाली से बाजार गुलजार

मुंबई : दुनिया के सबसे बड़े केंद्रीय बैंक के दरों में वृद्धि के लंबे चक्र को समाप्त करने के करीब पहुंचने के संकेत से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर सीडी, वित्तीय सेवाएं, आईटी, दूरसंचार और टेक समेत दस समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार में आज ग्यारहवें दिन भी तेजी रही।बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 319.63 अंक की छलांग लगाकर 67838.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.25 अंक की तेजी लेकर 20192.35 अंक पर पहुंच गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.09 प्रतिशत की बढ़त लेकर 32,505.37 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत चढ़कर 37,828.56 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3786 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1932 में लिवाली जबकि 1701 में बिकवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 32 कंपनियां हरे जबकि 18 लाल निशान पर रही।बीएसई के दस समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान दूरसंचार 1.67, ऑटो 1.48, सीडी 0.61, वित्तीय सेवाएं 0.63, हेल्थकेयर 0.37, इंडस्ट्रियल्स 0.12, आईटी 0.76, बैंकिंग 0.42, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.41 और टेक समूह के शेयर 1.07 प्रतिशत मजबूत रहे।विदेशी बाजारों का रुख सकारात्मक रहा।

इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62, जर्मनी का डैक्स 0.97, जापान का निक्केई 1.10 और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.75 प्रतिशत की मजबूती रही जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत उतर गया।कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 141 अंक की तेजी लेकर 67,659.91 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 67,614.42 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं लिवाली की बदौलत यह कारोबार के अंतिम चरण में 67,927.23 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 67,519.00 अंक के मुकाबले 0.47 प्रतिशत उछलकर 67,838.63 अंक पर रहा।इसी तरह निफ्टी भी 53 अंक बढ़कर 20,156.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 20,129.70 अंक के निचले जबकि 20,222.45 अंक के ऊंचे स्तर पर भी रहा।

अंत में पिछले सत्र के 20,103.10 अंक की तुलना में 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,192.35 अंक पर पहुंच गया।इस दौरान सेंसेक्स की तेजी पर रही 20 कंपनियों में से भारती एयरटेल ने सबसे अधिक 2.37 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.23, एचसीएल टेक 1.66, टाटा मोटर्स 1.57, टेक महिंद्रा 1.51, एचडीएफसी बैंक 1.24, टीसीएस 1.14, विप्रो 1.07, एक्सिस बैंक 0.60, नेस्ले इंडिया 0.59, सन फार्मा 0.53, आईसीआईसीआई बैंक 0.51, अल्ट्रासिमको 0.42, इंफोसिस 0.37, रिलायंस 0.37, मारुति 0.37, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.30, टाटा स्टील 0.30, एसबीआई 0.20 और बजाज फाइनेंस के शेयर 0.05 प्रतिशत मजबूत रहे।

वहीं, एशियन पेंट 1.32, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.26, बजाज फिनसर्व 0.80, एनटीपीसी 0.69, इंडसइंड बैंक 0.49, पावरग्रिड 0.46, कोटक बैंक 0.40, टाइटन 0.38, आईटीसी 0.34 और एलटी के शेयराें ने 0.27 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button