Breaking News

जाति के आधार पर भेदभाव,गरीबों पर हो रहा अत्याचार : मुलायम

जौनपुर । पूर्व रक्षामंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जौनपुर की विधानसभा क्षेत्र मल्हनी में सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। मुलायम सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज कहीं हिंसा है, अत्याचार है और कहीं जात के नाम पर भेदभाव हो रहा है। हम कोई भेदभाव नहीं करते हैं, हम सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों, नौजवानों की उपेक्षा हो रही है। समाजवादी पार्टी उनकी समस्याओं को उठाती रही है और उनके समाधान पर भी सोचती है।

श्री यादव ने कहा कि किसान को पैदावार की लाभप्रद कीमत नहीं मिलती है। व्यापार बढ़ नहीं रहा है। पढ़े लिखे करोड़ों नौजवान बेरोजगार है। उनको रोटी-रोजी नहीं मिल रही है। समाजवादी पार्टी का एक लक्ष्य है कि हमारे नौजवानों, किसानों, गरीबों को विशेष सुविधा देकर उनकी सेवा करेंगे। पूर्व रक्षामंत्री ने कहा कि समाजवादी जो कहते हैं वह करते हैं। दूसरी पार्टियां अपने वादे नहीं निभाती है। समाजवादी पार्टी पर लोगों का भरोसा है। देश के विकास में किसानों, व्यापारियों नौजवानों का बड़ा योगदान रहता है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों, नौजवानों, व्यापारियों की उम्मीदों को पूरा करेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

Related Articles

Back to top button