देसी स्टार समर सिंह को दो फिल्मों के लिए निर्देशक दिलीप जॉन ने किया साइन
भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह को दो भोजपुरी फिल्मों के लिए दबंग निर्देशक दिलीप जॉन ने साइन किया है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग जल्द ही लखनऊ और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। इनमे से एक फ़िल्म का टाइटल “मेरे सनम” है जिसके निर्माता यश मूर्ति यादव हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन दिलीप जॉन करेंगे। इस फ़िल्म के लेखक संजय सुहाना, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी जगविंदर सिंह हुण्डल, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर कर्ण मुखर्जी, संतोष सरदार हैं। मां शारदा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म मेरे सनम एक रोमांटिक ड्रामा होगी।
यह एक पारिवारिक सिनेमा होगा जिसमें रोमांस, म्यूज़िक और एक्शन का तड़का भी होगा। इस सिनेमा में समर सिंह का किरदार काफी अलग बताया जा रहा है। फ़िल्म की कहानी इसका हाईलाइट पॉइंट है जो दर्शकों को कनेक्ट करेगा। दूसरी फिल्म के नाम और बाकी डिटेल्स का इंतजार है। निर्देशक दिलीप जॉन ने बताया कि समर सिंह को हमने 2 फिल्मों के लिए अनुबंधित किया है। दोनों फिल्मों में समर सिंह का चिरपरिचित देसी अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। वह स्टार सिंगर हैं तो फ़िल्म के संगीत पर काफी ध्यान दिया जा रहा है ताकि बेहतर म्यूज़िक के साथ एक मनोरंजक सिनेमा दर्शकों को देखने को मिले।