Breaking News

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया

चंदौली/वाराणसी । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वाराणसी मंडल के प्रभारी बृजेश पाठक ने शनिवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, महिला और पुरुष वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस को खराब देख उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जता सीएमएस को फटकारते हुए सही कराने को कहा।

इस दौरान उन्होंने आरो का कमरा खुलवाकर देखा तो वहां खराब फिल्टर मशीन रखी हुई थी। बाहर लोगों को टंकी का पानी पीते देख उन्होंने इसे ठीक कराने को कहा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। जिसको लेकर सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है। चंदौली जिला अस्पताल में जो भी कमियां हैं, उसको दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पूरे जनपद में जहां स्वास्थ्य सेवाओ में कोई कमी है। उसको तत्काल दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को अच्छी सुविधाएं मिले और अच्छा पेयजल मिले यह सरकार की प्राथमिकता है ।

कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

चन्दौली में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दामोदरदास पोखरा पर भव्य स्वागत किया। इसमें जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, नगर अध्यक्ष आलोक वरुण, नगर महामंत्री कुंदन सिंह, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सतीश चौहान, भानू तिवारी आदि मौजूद रहे। चन्दौली अतिथि गृह में पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने उपमुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान जिले के आला अफसर भी मौजूद रहे।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button